मंथन न्युज शिवपुरी -अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत पी़जी कॉलेज में की गई। सदस्यता अभियान के अभाविप के अध्यक्ष वेंदात सविता ने बताया है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान की शुरुआत अगस्त में की गई। इस वर्ष पीजी विश्वविद्यालय के अंतर्गत शिवपुरी जिलों से लगभग 10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान की शुरुआत पी़.जी कॉलेज से की गई। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित व समाज हित में कार्य करके ही विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बना है। उन्होंने कॉलेज में नामांकन लेने वाले तमाम छात्र-छात्राओं से विद्यार्थी परिषद से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर जिला सदस्यता अभियान प्रमुख्य मंयक राठौर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान आज से शिवपुरी जिले में शुरू हुआ है जो 31 अगस्त 2018 तक चलेगा। इस अभियान से कॉलेज परिसर में नामांकन लेने वाले नए छात्र-छात्राएं अभाविप के सदस्य बन सकेंगे। इस अभियान के अन्तर्गत अभी तक लगभग 1हजार लोगो ने सदस्यता ग्रहण कि ओर छात्र -छात्राओ से सदस्यता ग्रहण कर अभाविप से जुडने की अपील की ।इस मौके पर प्रदेेेशकार्यकारिणी सदस्य राहुल पडरिया,हर्षित भार्गव,अनुप्रिया तंंवर ,अंजना राठौर आदित्य पाठक मौजुद थे।
Manthan News Just another WordPress site