भोपाल। मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने में जिन लोगों का अहम रोल रहा है उनमें नरोत्तम मिश्रा का नाम भी शामिल है। भाजपा के कद्दावर नेता मिश्रा पहले भी शिवराज सरकार के दौरान महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे हैं। माना जा रहा है कि उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी दी जा सकती है। वे पहले भी इस विभाग के मंत्री रह चुके हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए वे जल्द ही जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
Manthan News Just another WordPress site