Breaking News

उज्‍जैन कलेक्‍टर शशांक मिश्रा को हटाया, इंदौर निगम कमिश्‍नर आशीष सिंह को जिम्‍मेदारी

आरडी गार्डी की अव्यवस्थाओं से सीएम थे नाराज भोपाल। श्‍योपुर कलेक्‍टर प्रतिभा पाल को अब इंदौर नगर निगम की आयुक्‍त बनाया गया है।

भोपाल- उज्जैन में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार ने सोमवार को देर शाम कलेक्टर शशांक मिश्रा को हटा दिया। उनकी जगह इंदौर नगर निगम के आयुक्त आशीष सिंह को कलेक्टर बनाया गया है। सिंह ने इंदौर में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के काम में जो दक्षता दिखाई, उसके मद्देनजर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्योपुर कलेक्टर प्रतिभा पाल को इंदौर नगर निगम का आयुक्त बनाया है। मिश्रा मंत्रालय में अपर सचिव बनाए गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक उज्जैन में कोरोना से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संतुष्ट नहीं थे। यहां डेथ रेट अधिक होने और अब तक 35 लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ था। वहां अधिकारियों की टीम भेजने के साथ ही रविवार को डॉक्टरों की टीम भी भेजी गई।

मुख्यमंत्री कई बार बैठकों में आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर असंतुष्ट नजर आए और उन्होंने अधिकारियों को इसे दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए थे। बताया जा रहा है कि उज्जैन जिले की परिस्थितियों को देखते हुए सोमवार को कलेक्टर शशांक मिश्रा को हटाने का फैसला किया गया। आशीष सिंह नगर निगम आयुक्त के रूप में उज्जैन में काम कर चुके हैं और सिंहस्थ के दौरान कई जिम्मेदारी देख चुके हैं। इस कारण उनको यह दायित्व सौंपने का फैसला किया गया है।

देवास कलेक्‍टर रह चुके आशीष सिंह ने इंदौर कलेक्‍टर के साथ संक्रमण रोकथाम की दिशा में किए जा रहे प्रयत्‍नो में अहम भूमिका निभाई है। उल्‍लेखनीय है कि उज्‍जैन जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए। इसके अलावा तीन और मौतें भी हुईं। इन्हें मिलाकर मृतकों का आंकड़ा 35 पर पहुंच गया है, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 176 है। इनमें से तीन मरीज रतलाम में भर्ती हैं।

यहां 21 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 14 दिनों में 27 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है। रविवार को भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की भी इलाज के दौरान आरडी गार्डी अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद एक बार फिर यहां की इलाज की व्यवस्थाओं पर सवाल उठे हैं। पार्षद का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अव्यवस्थाओं के बारे में बताया था।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …