Breaking News

घर वापसी / 80 हजार मजदूरों को मध्य प्रदेश लाया जा चुका, शिवराज की अपील- मजदूर भाई-बहन पैदल चलकर घर के लिए न निकलें

औरंगाबाद से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन रायसेन के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर पहुंचीं। उन्हें यहां से बसों से रवाना किया जा रहा है।
औरंगाबाद से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन रायसेन के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर पहुंचीं। उन्हें यहां से बसों से रवाना किया जा रहा है।
औरंगाबाद में हुए हादसे के बाद शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट, कहा-प्रदेश के हर श्रमिक को वापस लाएंगे
रायसेन के ओबेदुल्लागंज स्टेशन पर औरंगाबाद से 1200 मजदूरों को स्पेशल ट्रेन लेकर पहुंची, उन्हें बसों से भेजा जा रहा

भोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के बाहर फंसे श्रमिकों से विनम्र अपील करते हुए गुरुवार को कहा कि वह पैदल चलकर अपने घर के लिए नहीं निकले, उनको वापस लाने के प्रयास किए रहे है, प्रदेश के हर मजदूर को वापस लाया जाएगा। ये बात सीएम शिवराज ने औरंगाबाद में हुए हादसे के बाद कही है। औरंगाबाद में ट्रेन की पटरी पर सो रहे मध्य प्रदेश के 16 मजदूरों की शुक्रवार को तड़के मालगाड़ी सेकटने से मौत हो गई है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, “प्रदेश के हर श्रमिक भाई-बहन से यह विनम्र अपील है कि वो पैदल चलकर अपने अपने घरों के लिए न निकले, हमने आप सब को घर लाने के लिए उचित व्यवस्थाएं की हैं। इसका प्रक्रिया ज़ोरों से चल रही है। हर राज्य के साथ बात कर, रेलवे के साथ मिल कर ये मिशन पूरा किया जा रहा है। ये पूरी प्रक्रिया लगातार चल रही है। इसमें थोड़ी देर लग सकती है, लेकिन हम सब को वापस लाएंगे।”

मध्य प्रदेश के 80 हजार मजदूरों को वापस लाया जा चुका
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि धैर्य रखे और मुझ पर भरोसा रखे। मैं हमेशा आप के साथ था, हूं और रहूँगा। आप जहां हो वहीं रहे, कृपया पैदल चल कर न आएं और हमसे जल्द से जल्द संपर्क करे। देश के पंजीकृत श्रमिकों को एसएमएस के द्वारा भी संदेश भेजे जा रहे हैं। अब तक हम तक़रीबन 80000 मजदूरों को वापस ला चुके हैं। हम देश के हर राज्य के अख़बारों में विज्ञप्ति जारी कर रहे है, सोशल मीडिया द्वारा उन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है, प्रदेश के सभी विधायक लगातार उनके सम्पर्क में लगे हुए है। चौहान ने कहा कि उनके लिए प्रदेश में एक कॉल सेंटर लगा कर टोल फ़्री नम्बर 0755-2411180 भी जारी किया है।

गुरुवार और आज सुबह ट्रेनों से लाए जा चुके करीब 4600 मजदूर
मध्य प्रदेश सरकार ने हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली-नोएडा के साथ ही शुक्रवार को सुबह औरंगाबाद से 1200 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन रायसेन के ओबेदुल्लागंज पहुंची। वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मजदूरों को बसों से उनके जिलों के लिए रवाना किया जा रहा है। इसके पहले गुरुवार को हैदराबाद से कटनी 997 मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन आई, भोपाल में मुंबई के पनवेल से करीब 1200 श्रमिक और दिल्ली से करीब 1200 मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन छतरपुर रात को 8 बजे आई थी।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …