गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने F I Rआपके द्वार का शुभारंभ किया
देश की पहली सेवा थाना आप तक पहुँच कर दर्ज करेगा FIR
भोपाल
11 संभागीय मुख्यालय और और गैर संभागीय मुख्यालय के रूप में दतिया में सेवाएं प्रारंभ हुई।
3 महीने का पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ हुआ।
प्रत्येक संभागीय मुख्यालय पर एक थाना शहरी क्षेत्र में और एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में योजना का पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ।
जवाहर चौक पुराना खजाना रेस्टोरेंट के सामने के सुनील चतुर्वेदी ने अपनी गाड़ी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। अपनी गाड़ी एमपी 04 ST 0959 के चोरी होने संबंधी रिपोर्ट FRV 49 से दर्ज की।