Breaking News

एमपी बोर्ड की 12 वीं कक्षा के बचे पेपर 9 जून से 16 जून तक होंगे

एमपी बोर्ड की 12 वीं कक्षा के बचे पेपर 9 जून से 16 जून तक होंगे

MP Board Exam 2020 :प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन 8 जून से 16 जून तक किया जाएगा।

भोपाल।MP Board Exam 2020 : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आखिरकार बुधवार को कक्षा बारहवीं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं 8 जून से 16 जून तक प्रायोगिक परीक्षाएं ली जाएंगी। अब तक हर साल मई-जून तक इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए जाते थे, लेकिन इस साल लॉकडाउन की वजह से यह परीक्षाएं करीब दो से तीन महीने की देरी से आयोजित की जा रही हैं।

उल्‍लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं के बचे हुए पेपर करने का एलान पिछले दिनों करते हुए तय कर दिया था कि 8 से 16 जून तक ये पेपर आयोजित कराए जाएंगे।

एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 02 और 03 मार्च से शुरू हुई थी।19 मार्च तक पेपर हो सके थे। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के चलते 21 मार्च से होने वाले सारे पेपर स्थगित कर दिए गए थे।

मूल्यांकन कार्य में देरी होने के चलते घरों से ही मूल्यांकन कार्य शुरू कराने का फैसला एमपी बोर्ड ने लिया था। 10वीं के जहां 2 पेपर रह गए थे, वहीं 12वीं के 4 से 5 विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने 10वीं के परीक्षार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लेते हुए 12वीं की परीक्षा आयोजित कराने की घोषणा की थी।

12वीं के ये पेपर होना है बाकी

बायोलॉजी, अर्थशास्त्र, हायर मैथेमेटिक्स, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, भूगोल, बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी का पेपर आयोजित होना है।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …