Breaking News

तेज धमाके की आवाज से सहमा ग्वालियर, घरों से बाहर निकल कर भागे लोग

लोगों का कहना है कि ऐसा लगा जैसे धरती फट गई हो। कई लोगों का कहना है कि हमें ऐसा महसूस हुआ की हमारे घरों की

@ ग्वालियर.

शहर में तेज धमाके की आवाज से पूरा ग्वालियर थर्रा गया है। ग्वालियर जिले के कई क्षेत्रों में तेज आवाज सुनाई दी। तेज धमाका सुन कर लोग अपने अपने घरों से बाहर की ओर भागे। लोगों का कहना है कि ऐसा लगा जैसे धरती फट गई हो। कई लोगों का कहना है कि हमें ऐसा महसूस हुआ की हमारे घरों की छत पर कुछ भारी भरकम चीज गिरी हो। लेकिन जब हमने बाहर आके देखा तो ऐसा कुछ नहीं था। ग्वालियर के अलावा,डबरा, आंतरी, बिलौआ, टेकनपुर आदि जगहों पर लोगों को तेज कंपन महसूस हुआ है। वहीं शहर के सीएसपी सीएसपी रवि भदौरिया ने पुष्टि की है की आवाज सुपर सोनिक विमान की थी। महाराज एयरबेस से विमानों ने उडाऩ भरी है। उन्होंने बताया कि महाराजपुरा एयरबेस से एयरक्राफ्ट की उड़ान की वजह से साउंड बैरियर हुआ है, जो सामान्य तौर पर लड़ाकू विमान अभ्यास के दौरान करते हैं।

विवेकानंद नीडम, महलगांव और कर्मचारी आवास कॉलोनी के आस पास रहने वाले लोगों को तेज आवाज सुनाई दी। घरों की खिड़कियां हिल उठी। लोग घरों के बाहर निकल आए। हर कोई एक दूसरे से पूछ रहा ऐसे कैसी आवाज है।

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …