Breaking News

*मंत्री डॉ. मिश्रा ने रोजगार संवर्धन के लिए उद्योगपतियों से की चर्चा*

*मंत्री डॉ. मिश्रा ने रोजगार संवर्धन के लिए उद्योगपतियों से की चर्चा*

12 जून 2020 भोपाल

गृह , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज अपने निवास पर रोजगार संवर्धन को लेकर उद्योगपतियों से चर्चा की । उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बाद उत्पन्न हालातों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है । इसको दृष्टिगत रखते हुए आज उन्होंने उद्योगपतियों से चर्चा की है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए इस पर सभी उद्योगपतियों ने सहमति देते हुए कहा कि वे अपने – अपने क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उद्योगपतियों ने कहा कि वे रोजगार सर्जन के लिए नए कार्य भी प्रारंभ करेंगे ताकि और अधिक लोगों को कार्य उपलब्ध कराया जा सके ।
आज की बैठक में श्री सुनील बंसल, श्री राजीव अग्रवाल , श्री मनोज मोदी , श्री अमरजीत सिंह , श्री एन. एल. गुर्जर , श्री अनिरुद्ध चौहान, डॉ. राहुल खरे , श्री बीएस यादव , डॉ. उमेश शारदा , श्री सुरेंद्र मित्तल और श्री प्रदीप मित्तल मौजूद थे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …