समाचार
भोपाल : 4 अगस्त, 2018
दतिया में शुक्रवार की रात्रि जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।गहोई भवन में उन्होंने गहोई वैश्य समाज की प्रतिभाओं का सम्मान भी किया।इस मौके पर जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि श्री मैथिली शरण गुप्त जी अपनी कालजयी रचनाओं के कारण सदैव याद रखे जाएंगे। पद्मभूषण मैथिली शरण जी गुप्त ने भारतीय समाज की नब्ज टटोली और लेखन के माध्यम से अभिव्यक्ति दी।उनको एक विलक्षण और समाज को दिशा देने वाले साहित्यकार के रूप में जाना गया । जनसम्पर्क मंत्री डॉ मिश्र ने कहा कि राष्ट्रकवि के काव्य में राष्ट्रीय चेतना, धार्मिक भावना और मानवीय उत्थान प्रतिबिम्बित हुआ है। ‘भारत भारती’ के तीन खण्ड देश का अतीत, वर्तमान और भविष्य चित्रित करते है। वे मानववादी, नैतिक और सांस्कृतिक काव्यधारा के विशिष्ट कवि थे। न सिर्फ गहोई समाज ,वे तो सम्पूर्ण राष्ट्र का गौरव हैं।कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी उपस्थित होकर आदरांजलि दी।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज स्वरोजगार सममेलन में रहेंगे मौजूद
Manthan News Just another WordPress site