Breaking News

सी.आई.ए.टी. स्कूल. सी.आर.पी.एफ. शिवपुरी में हुआ वृक्षारोपण कार्यकम

शिवपुरी-गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2020 सभी केन्द्रीय सशस्त्र बलों के लिए मानवीय संवेदनाओं को जाग्रत करने के वर्ष के रुप मे मनाया जा रहा है। इसी क्रम में, आज दिनांक 12/07/2020 को सी.आई.ए.टी. स्कूल, शिवपुरी के कैम्प परिसर में  वृक्षारोपण कार्यक्रम सीआरपीएफ आईजी श्री मूल चन्द पवार (पीएमजी). पुलिस महानिरीक्षक, सी.आई.ए.टी. स्कूल शिवपुरी. के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के वृक्ष शीशम. पीपल नीम जामुन. तथा बेलपत्र आदि संस्थान के अधिकारियों तथा जवान के द्वारा लगाये गये।

श्री अमित शाह, गृह मंत्री, भारत सरकार द्वारा सी०आर०पी०एफ०, कैम्प गुरूग्राम  (हरियाणा) में वृक्षारोपण  का शुभारंभ किया। इस मौके पर शाह ने कहा, पर्यावरण संरक्षण में पेड़ों के महत्व का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने सीआरपीएफ बलों के कर्मियों से कम से कम एक पौधे को गोद लेने की अपील की और कहा कि वे पौधों के उनसे ऊंचा होने तक उनका संरक्षण सुनिश्चित करें।शिवपुरी सीआरपीएफ  ने भी इस अभियान में वृक्ष लगाकर भाग लिया ।

इस अवसर पर श्री मूलचंद पवार (पीएमजी). पुलिस महानिरीक्षक, ने अधिकारियों तथा जवानो के साथ पेड़ को अपने संतान की तरह देखभाल करने का शपथ लिया ।
कार्यकम में सी.आई.ए.टी. स्कूल के श्री पंकज चौघरी (द्वितीय कमान अधिकारी) श्री अनिल कुमार (उप.कमा.) श्री अलख शुक्ला (उप.कमा.). श्री अनादि दयाल (उप कमा.) एवं समस्त अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण सहित संस्थान के कार्मिकों व उनके परिजनो ने  भूमिका निभाई ।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …