Breaking News

नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर दोस्तो के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने वाले एक और आरोपी की जमानत निरस्त

गुना। विशेष न्यायालय पॉक्सो गुना में अपने दोस्तो के साथ मिलकर लड़की के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो बनाने वाले आरोपीगणों में से एक आरोपी रघुवर किरार द्वारा जमानत के लिए आवेदन दिया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक डीपीओ गुना द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपी रघुवर किरार का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया।

अभियोजन अनुसार फरियादिया ने अपने कथनों में लेख कराया कि दिनांक 18/06/2020 को 12 बजे दीपक के घूमने चलने की कहने पर दीपक एवं उसके दोस्त मौसम धाकड़ के साथ मोटर सायकल से परवाह एकांत जगह ले जाना और वहां शादी की बाते कर बुरी नियत से हाथ पकड़ना और इस दौरान परवाह के 4-5 लड़के मोटर सायकल से आने और अनाप-शनाप बाते करने, कपड़ा मुंह में बांधे लड़के द्वारा हाथ पकड़कर छेड़खानी कर परेशान करना बताया तथा एक लड़के द्वारा वीडियो बनाने त‍था दो समझदार लोगो के द्वारा रोकने पर सब लोग मोटर सायकल से चले जाना और वीडियो वायरल करने की धमकी देना बताया था। जिस पर से थाना धरनावदा द्वारा अपराध क्रमांक 327/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

 

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …