Breaking News

सरकार की बड़ी सौगातः 2 लाख 38 हजार अध्यापकों को बनाया सरकारी शिक्षक, वेतन भी बढ़ेगा

भोपाल। मध्यप्रदेश के सवा दो लाख से अधिक अध्यापकों के लिए मंगलवार को बड़ी खबर आई है। काफी समय से संविलियन का इंतजार कर रहे इन शिक्षकों का संविलियन कर सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। सरकार के नोटिफिकेशन के साथ ही अब इन अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन हो गया है।

मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दो लाख 38 हजार अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया है। अब सभी अध्यापक सरकारी शिक्षक कहलाएंगे। सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन शिक्षकों को उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक के नाम मिल गया है।

 

मुख्यमंत्री ने की थी संविलियन की घोषणा
कुछ माह पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन अध्यापकों का संविलियन शिक्षा विभाग में करने की घोषणा की थी। इससे पहले मई माह में हुई कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग में संविलियन करने का फैसला कर लिया गया था। 
-अध्यापक संवर्ग का संविलियन शिक्षा और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में करने का फैसला लिया गया था। अब यह लोग पंचायत नगरीय निकाय के कर्मचारी नहीं शासकीय सेवक कहलाएंगे।
-यह आदेश राज्यपाल के नाम से अपर सचिव अजय कुमार शर्मा के हस्ताक्षर से जारी हुए हैं।

 

यह भी है खास
-प्राथमिक शिक्षक का जिला स्तरीय संवर्ग होगा।
-माध्यमिक शिक्षक का संवर्ग संभागीय स्तर होगा।
-उच्च माध्यमिक शिक्षक का संवर्ग राज्य स्तरीय होगा।

Check Also

MPPSC PCS Notification 2025: मध्य प्रदेश पीसीएस एग्जाम नोटिफिकेशन कब होगा जारी, चेक करें संभावित डेट्स

🔊 Listen to this मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC PCS 2025 …