गृह, जेल, विधि-विधायी एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्वालियर – झांसी हाईवे से सेवड़ा-चुंगी बायपास मार्ग का लोकार्पण किया। बायपास मार्ग 27 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किया गया है। इसके निर्माण से लोगों के आवागमन की दूरी कम होगी और शहर के बीच से भारी वाहनों का आवागमन कम होने से दतिया शहर के नागरिकों को भी भारी यातायात से राहत मिलेगी।
मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को पुनः सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार ने आमजन की चिंता करते हुए कोरोना के संक्रमण काल में लोगों को राहत देने के लिए सभी प्रयास किए हैं। सरकार ने किसानों, गरीबों और जरूरतमंदों के खातों में समय-समय पर राशि पहुंचाई है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा इस वर्ष रिकॉर्डेड गेहूँ उपार्जन का कार्य किया गया।
कोरोना संकट काल में भी राज्य सरकार ने किसानों समेत हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा और समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूँ की राशि किसानों के खाते में पहुंचाई गई।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों की भी चिंता की। हर मजदूर के खाते में एक-एक हजार रूपये डलवाए और उन्हें तीन-तीन माह का राशन दिलवाया। प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक छुड़वाया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेंद्र रावत और अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहें।
Manthan News Just another WordPress site