🔏 पीड़ित को न्याय दिलाने के साथ-साथ करेंगे पर्यावरण का संरक्षण 🔏
गुना लोक अभियोजन संचालक महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के आदेशानुसार तथा डीपीओ आर.के.दुबे की उपस्थिति व मार्गदर्शन में गुना स्थित सिंहवास तालाब पर होमगार्ड ट्रेनिंग परिसर में फलदार व छायादार 25 पौधौं का बृक्षारोपण किया गया।
प्रकृति के संरक्षण के इस पावन कार्य मे एडीपीओ केजी राठौर, एडीपीओ राजेश सिंह आर्य, एडीपीओ निर्मल अग्रवाल, एडीपीओ प्रदीप कुमार मिश्रा, एडीपीओ मयंक भारद्वाज, सहायक ग्रेड 3 राजू लोधी व घनश्याम राजपूत की सक्रिय सहभागिता रही।
Manthan News Just another WordPress site