Breaking News

वन्य प्राणियों के हत्यारों को सजा दिलाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

गुना सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भारत सरकार के तत्वाधान में वन्यजीव अपराध एवं वैज्ञानिक साक्ष्य विषय वेबीनार का आयोजन डीजी अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया साइबर व नवीन तकनीकी पर आयोजित एक दिवस प्रशिक्षण में अभियोजन और वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

श्री शर्मा ने दुर्लभ और विलुप्त प्राणियों के आपराधिक प्रकरणों को शासन स्तर पर चिन्हित कराकर माननीय उच्च न्यायालय को प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही एवं प्रत्येक जिले में अपराधों की पैरवी हेतु एक-एक अभियोजन अधिकारी को अधिकृत किया है जिससे वन अपराध के प्रकरणों में निश्चित रूप से सजा बढ़ोतरी होगी।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल अग्रवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां प्रत्येक जिले में वन विभाग के प्रकरणों में पैरवी के लिए जिले स्तर पर एक-एक अभियोजन अधिकारी नियुक्त किए हैं मध्य प्रदेश की राज्य समन्वयक सुधा विजय सिंह भदौरिया ने वन्यजीव अपराध की जांच और न्यायालयीन प्रक्रिया के बारे में मौजूद अधिकारियों को विस्तार से बताया। जिला गुना से राजेश सिंह आर्य अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …