Breaking News

एससी एसटी एक्ट की धाराओ में तीन सगे भाइयों को विशेष न्यायालय ने भेजा जेल

गुना। विशेष न्यायालय एससी एसटी गुना में फसल पर ट्रैक्टर चलाने एवं जाति सूचक गाली देने के तीन आरोपी जगदीश मीना, हरिचरण मीना व शिवचरण मीना को पुलिस फतेहगढ़ द्वारा गिरफ्तार कर पेश किया गया। जहां से उक्त तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

सहायक मीडिया सेल प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि फरियादी बीरबल सहरिया ने थाना फतेहगढ़ में रिपोर्ट लेख करायी कि मेरी जमीन हमारे घर के पीछे हैं 10 बीघा कब्जे की जमीन में मैंने मक्का तिली की फसल बो रखी हैं रात करीब 01 बजे ग्राम तुमड़ा निवासी जगदीश मीना, हरिचरण मीना व शिवचरण मीना तीनो अपने अपने ट्रेक्टर लेकर आये और हमारी बोयी हुई फसल को हाक दी। मैंने मना किया तो उक्त तीनों मुझे मां-बहन की जाति सूचक गालिया देने लगे मेरी मां तथा पत्नि ने गाली देने से मना किया तो शिवचरण मीना डण्डे से मां की मारपीट करने लगा जिससे मेरी मां के पीठ व हाथ की कोहिनी के पास चोट होकर खून निकल आया।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …