//जमीन बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद//
गुना। जेएमएफसी न्यायालय गुना में जमीन बटवारे को लेकर पिता पर जान से मारने की नियत से बंदूक से फायर करने वाले आरोपी राजू जाट पुत्र सीताराम जाट को बजरंगगढ़ पुलिस पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सहायक मीडिया प्रभारी डॉली गुप्ता ने बताया कि फरियादी सीताराम ने अपने चार लड़को को बराबर-बराबर जमीन बाटकर हिस्से कर दिये हैं जो अपनी-अपनी खेती कर रहे हैं दिनांक 25/06/2020 के रात्रि 09 बजे की बात हैं मेरा बड़ा लड़का राजू जाट शराब पीकर आया बोला कि मुझे जमीन में ज्यादा हिस्सा चाहियें मैंने कहां कि मैंने सबको बराबर-बराबर दे दिया हैं इसी बात पर से राजू बिना लायसेसी बंदूक लेकर आया और जान से मारने की नियत से दो फायर कर दिये जो मुझमें न लगते हुयें मेरी घर की दीवार में गोली लगी।
Manthan News Just another WordPress site