Breaking News

मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भाजपा के तीन और नेताओं की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जानकारी के अनुसार राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल व ग्वालियर के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण विकराल रूप लेते जा रहा है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं जिसकी वजह से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वायरस की चपेट में आम आदमी ही नहीं बल्कि राजनेता भी आ रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद अब जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना संक्रमित पाए गये हैं

मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट व उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें थोड़ी देर पहले ही बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। बीजेपी नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।

बता दें 25 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि- ‘मैंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर के लोग मिलते ही थे। मेरी उन सब को सलाह है कि जो मुझसे मिले वह अपना टेस्ट करवा ले। कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है।’

मध्यप्रदेश में कोरोना

मध्यप्रदेश में 28 जुलाई 2020 को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8000 से ज्यादा (8044) हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये जा रहे आंकड़ों के मुताबिक नागरिकों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जबकि उनके स्वस्थ होने की संख्या कम है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से पीड़ित 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और मध्यप्रदेश के अधिकतर इलाके कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिए गए हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …