Breaking News

इंदार थाना प्रभारी का लाइन अटैच होना परमाल जाटव के साथ न्याय एवं सत्य की जीत:सुरेन्द्र शर्मा

शिवपुरी/भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने इंदार थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन अटैच करने को गरीब परमाल जाटव के साथ न्याय एवं सत्य की जीत बताया है
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर ने बिना विभागीय भेदभाव किये सत्य का पक्ष लिया है उनके इस कदम से क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति जी भय एवं नफ़रत का वातावरण बना था वह समाप्त हो गया है।
सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों इंदार पुलिस द्वारा बिना किसी कारण के बरौद निवासी परमाल जाटव को शनिबार के दिन घर से सोते हुये उठा लिया गया था एवं धारा 151 में शांति भंग का प्रकरण दर्ज कर लगातार दो दिन उससे मारपीट की गई जब मुझे मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली तो मैंने अस्पताल में जाकर परमाल जाटव से मुलाक़ात की एवं पुलिस अधीक्षक महोदय से इंदार थाना प्रभारी को तुरंत हटाने की माँग की थी,पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी कोलारस श्री सुजीत भदौरिया को इस प्रकरण की जाँच करने को कहा गया एवं आज इंदार थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र पूर्व में में दवंगों एवं पुलिस की मिली भगत से गरीब एवं दलित लोगों पर अनेकों बार झूठे प्रकरण दर्ज हुये हैं नये पुलिस अधीक्षक के इस कदम से क्षेत्र के लोगों में न्याय एवं विश्वास की उम्मीद जगी है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि वह गरीब एवं पीड़ितों के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे, सत्य एवं न्याय की जीत के लिये यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।
प्रकाशन हेतु सादर
सुरेन्द्र शर्मा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
भारतीय जनता पार्टी(म.प्र.)
Mo.9074600001

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …