Breaking News

MP में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 100 रुपया जुर्माना, फिर 2 MASK मिलेंगे फ्री

MP में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 100 रुपया जुर्माना, फिर 2 MASK मिलेंगे फ्री

एमपी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर विकास विभाग ने ‘एक मास्क- अनेक जिंदगी’ अभियान की शुरुआत की है। मास्क नहीं पहनने वालों को पहले 100 रुपया जुर्माना (Penalty for not wearing mask) देना होगा, फिर सरकार उन्हें 2 मास्क फ्री देगी

हाइलाइट्स:

  • एमपी में ‘एक मास्क- अनेक जिंदगी’ अभियान की शुरुआत
  • नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की शुरुआत, मास्क पहनने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक
  • मंत्री बोले, मास्क पहनने की वजह से ही मैं संक्रमण से बचा हूं
  • भूपेंद्र सिंह ने कहा, सभी निकायों में मास्क बैंक की जाएगी स्थापना
  • भोपाल
    कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एमपी में बगैर मास्क लगाए घर के बाहर निकलने वाले व्यक्ति का 100 रुपए का चालान काटा जाएगा और जुर्माना वसूली के बाद उसे मुफ्त में 2 मास्क भी दिए जाएंगे। एमपी के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘एक मास्क- अनेक जिंदगी’ अभियान की शुरुआत की है।उन्होंने कहा कि बगैर मास्क लगाए घर के बाहर निकलने पर नियमानुसार 100 रुपये का चालान तो होगा ही, लेकिन इसके साथ ही 2 मास्क भी नि:शुल्क दिए जाएंगे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सागर सहित अनेक नगरीय निकायों के प्रचार रथों को रवाना किया। सिंह ने कहा कि मैं कोरोना वायरस संक्रमित कई लोगों के संपर्क में आने के बाद भी सिर्फ मास्क और दस्ताने के कारण ही संक्रमण से बचा रहा है।                                    मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं दो बार कोरोना वायरस की जांच करा चुका हूं। संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लोग लापरवाह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना वायरस से बचने का सबसे सरल और सस्ता उपाय है। सिंह ने कहा कि दानदाताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सभी निकायों में मास्क बैंक स्थापित किए जाएंगे। यहां पर लोग मास्क दान कर सकेंगे और यहीं से अशासकीय संगठन और नागरिक मास्क प्राप्त कर सकेंगे।
  • प्रमुख चौराहों पर भी मिलेंगे मास्क
    भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रमुख चौराहों पर भी मास्क दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है, अतः नगरीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने भोपाल, इंदौर, सागर सहित अनेक निकायों में निकाली गई जागरूकता वाहन रैली की सराहना की। सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के सभी वार्ड में 21 स्वयंसेवकों की समिति बनाई जाएगी। समिति के सदस्य घर-घर जाकर नागरिकों को पंपलेट वितरित करने के साथ ही गर्म पानी पीने, ठंडी चीजों का उपयोग नहीं करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात बताएंगे।

 

Check Also

हम जैसे कार्यकर्ताओं को जहर दे दो _ धैर्यवर्धन

🔊 Listen to this शिवपुरीDec 10, 2024 at 10:51 _________________________ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश …