शाजापुर। सहायक जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 1 अगस्त 2020 को करीब 4:00 बजे पीड़िता घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसकी रिपोर्ट थाना शुजालपुर मंडी पर की गई थी। विवेचना के दौरान नाबालिग पीड़िता को आरोपी अजय पिता भोला बागरी निवासी बरखेड़ी भोपाल के कब्जे से दस्तयाब किया गया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया । न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी अजय को आज जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।