चंदन की लकडी चोरी के आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड स्वीका
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण 1.कुतुबुद्दीन पिता सरदार खां उम्र 19 वर्ष, 2.आजाद खां उर्फ बुलुट पिता भूरे खां उम्र 24 वर्ष, निवासीगण खेडी मण्डलखाँ का दिनांक 10/08/2020 का पुलिस रिमाण्ड स्वीकार किया गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 07/08/2020 को सहा.उपनिरीक्षक रामचन्द्र धनगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम खेडी मण्डलखॉं काकड घाटा पुलिया बल्डी रोड के पास मोटर साइकिल पर 02 लडके सफेद प्लास्टिक की बोरी में चंदन की लकडी के टुकडे चोरी कर ले जा रहे है। सूचना पर विश्वास कर हमराह फोर्स एवं साक्षीगण साजिद खां, संतोष को जीप में साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचे । मोटर साइकिल पर 02 लडके एक प्लास्टिक की थैली लिये आते दिखे। जो पुलिस को देखकर मोटर साइकिल मोड कर भागने का प्रयास करने लगे। उन्हें घेराबंदी करके पकडा। एक ने अपना नाम कुतुबुद्दीन और दूसरे ने आजाद खां उर्फ बुलुट होना बताया। एक थैली खोलकर देखी तो उसमें चंदन की लकडी के टुकडे मिले। दूसरी थैली खोलकर देखी तो 02 कुल्हाडी, 01 कुल्हाड़ा, लकडी में छेद करने वाली गिरमीट, 01 लोहे की कुदाली मिली। चंदन की लकडी के टुकडे कहाँ से लाये पूछने पर कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे। लाइसेंस के बारें में पूछने पर कोई लाइसेंस नहीं होना बताया। मौके पर चंदन की लकडी का तराजू में तौल किया गया। आरोपीगण से चंदन की लकडी व उपकरण और मोटरसाइकिल जप्त किये और उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाये। थाना शुजालपुर सिटी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपीगण को आज दिनांक 08/08/2020 को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड मांगा गया। न्यायालय द्वारा दिनांक 10/08/2020 तक का पुलिस रिमाण्ड स्वीकार किया गया।