*एबी रोड पर मध्य रात्रि को 40,000 की लूट करने वाले आरोपीगणों को जेल भेजा*
गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा ने मध्य रात्रि को ए बी रोड के पास मोड़ पर कार में बैठे लोगों की मारपीट कर ₹40000 लूट करने वाले अरविंद कुशवाह हंसराज गुर्जर निवासी चाचौड़ा को चाचौड़ा पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 06/07/2020 को राघवेंद्र तथा ब्रजेश भदौरिया, रामदास भदौरिया आर्टिका गाड़ी से किराये की करके अपने गांव से इटारसी चाचा की तबियत खराब होने से देखने जा रहे थे जैसे ही कोटरा के पास नेत्याखेड़ी तिराहा पर रात करीब 3 बजे पहुंचे तो एबी रोड़ के किनारे ड्रायवर ने गाड़ी खड़ी कर सभी लोग बाथरूम करने लगे जैसे ही हम गाड़ी मे बैठे पीछे से 3,4 बदमाश आये और गाड़ी को सब्बल मारा कॉंच फूट गया और गाड़ी को रोड़ से अंदर ले गये एक ने सब्बल वीर सिंह भदौरिया को सिर में मारा तथा दूसरे ने पीठ में लाठी मारी तथा तीसरे ने मन्ना सिंह को बोतल सिर में मारी तथा मेरा मोबाइल छुड़ाकर ले लिया तथा हम सभी के पास से 40-45 हजार रूपये करीबन लूट ले गये। मामला थाना चाचौड़ा क्षेत्र का था आरोपी गणों से ₹3700 जप्त किए।