Breaking News

अंधेरे में घर में घुसकर लाठी-डंडों लात घुसा से मारपीट करने वाले को जेल भेजा

*अंधेरे में घर में घुसकर लाठी-डंडों लात घुसा से मारपीट करने वाले को जेल भेजा*

गुना जेएमएफसी न्यायालय राधौगढ़ ने घर में घुसकर डंडे तथा लात घुसा से मारपीट करने वाले राकेश राजपूत निवासी बहादुरगढ़ थाना राधौगढ़ को राधौगढ़ पुलिस द्वारा पेश करने पर जेल भेजा।
एडीपीओ मयंक भारद्वाज ने बताया कि दिनांक 3 8 2020 को रात 8:30 बजे जितेंद्र राजपूत रवि राजपूत गजेंद्र राजपूत फरियादी शक्ति सिंह उर्फ संजू राजपूत निवासी साडा कॉलोनी राधौगढ़ के घर के अंदर घुस गए तथा लाठी-डंडों से शक्ति सिंह की मारपीट की जितेंद्र राजपूत शराब पीकर उसके घर आया था और उसे गंदी गंदी गालियां भी दी थी बाद में राकेश राजपूत बृजेश राजपूत भी आ गए थे जिन्होंने भी शक्ति सिंह की मारपीट की थी फरियादी ने थाना राधौगढ़ में रिपोर्ट लेख कराई थी जो धारा 452 323 भादवी पर दर्ज हुई।

Check Also

एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए थे ज्योतिरादित्य सिंधिया

🔊 Listen to this एक फैसले ने बदली MP की राजनीति, CM बनते-बनते रह गए …