इससे तय किया जाएगा कि किसकी जीत की संभावना है, ताकि उन्हें दोबारा टिकट दिया जा सकता है। सर्वे का जिम्मा संगठन मंत्रियों को दिया गया है। सूरजकुंड में हुई बैठक में संघ के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी शािमल हुए थे।
– इन बिंदुओं पर हो रहा परीक्षण
संगठन मंत्रियों को कुछ बिंदु दिए गए हैं जिन पर काम की समीक्षा हो रही है। सांसदों को जनता का कितना समर्थन हासिल है और क्या वो आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं? सांसद कार्यकर्ताओं और संगठन को अपने क्षेत्र में कितनी तवज्जो देते हैं?
इसके अलावा एक और महत्वपूर्ण बिंदु है कि मौजूदा सांसद के जीतने की कितनी संभावना है? पार्टी के वरिष्ठ नेता कहते हैं कि इस आधार पर यदि सांसद खरे नहीं उतरते तो 2019 में उनका सांसद के रूप में राजनीतिक सफर खत्म हो जाएगा। संगठन मंत्री सांसदों के कामकाज का अंाकलन कर एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे।
– परंपरागत सीटों पर उम्र का पैमाना
भाजपा ने टिकट के लिए उम्र का मापदंड भी रखा है, जो लोकसभा सीटें पार्टी परंपरागत मानी जाती हैं, उन पर उम्र के आधार पर सांसदों का टिकट काटा भी जा सकता है। मध्यप्रदेश में 2014 में भाजपा ने 29 लोकसभा सीटों में से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन झाबुआ में उपचुनाव हुआ और पार्टी वो सीट हार गई।
इससे इस समय उसके पास 26 सीटें बची हुई हैं। इन सीटों में 12 से ज्यादा पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती हैं, इनमें से कुछ सीटों पर उम्र के आधार पर पार्टी उम्मीदवार बदल सकती है। लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन, विदेश मंत्री और विदिशा सांसद सुषमा स्वराज को राज्यसभा से भेजा जा सकता है।
कामकाज के आंकलन की संगठन की अपनी व्यवस्था है। मैं इसे उचित मानता हंू। हमेशा योग्य व्यक्ति को ही मौका मिलना चाहिए। कामकाज के आंकलन से सुधार होता है और कमियों का पता भी चल जाता है।
– आलोक संजर, सांसद एवं प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा
भाजपा कर रही सांसदों के कामकाज का आंकलन
सूरजकुंड में जून में हुए फैसले पर अमल शुरू. रिपोर्ट के आधार मिलेगा सांसदों को टिकट, संगठन मंत्रियों के हवाले रिपोर्ट का जिम्मा
भोपाल. भाजपा विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी भी कर रही है। पार्टी ने अपने सांसदों के कामकाज का आंकलन शुरू कर दिया है। हरियाणा के सूरजकुंड में 14 से 18 जून को हुई संघ और भाजपा की बैठक में तय किया गया था कि पार्टी मौजूदा सांसदों के कामकाज का फीडबैक लेकर रिपोर्ट तैयार करे।
Manthan News Just another WordPress site