Breaking News

जलसंसाधन मंत्री डॉ.मिश्र ने 30 जुलाई को पिछोर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम का किया स्थल निरीक्षण

शिवपुरी, 19 जुलाई 2018/ जलसंसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्र ने 30 जुलाई 2018 को पिछोर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के संबंध में आयोजित होने वाली आमसभा हेतु छत्रसाल स्टेडियम पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। 

उल्लेखनीय है कि पिछोर में बनने वाले उर नदी परियोजना का शिलान्यास 30 जुलाई 2018 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इस परियोजना की लागत 2600 करोड़ है। यह परियोजना एक वर्ष के अंदर पूर्ण होकर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाएगी। जिससे पिछोर क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। 

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील कुमार रघुवंशी, पूर्व राज्यमंत्री श्री भैया साहब लोधी, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजू बाथम, एसडीएम श्री वी.पी. पाण्डे, पूर्व विधायक श्री नरेन्द्र बिरथरे, श्री वीरेन्द्र रघुवंशी, प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री धैर्यवर्धन शर्मा, श्री अजीत जैन (छोटा), श्रीमती नवप्रभा पटेरिया, श्री विकास पाठक, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री सोनू बिरथरे, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश चौहान, जनपद अध्यक्ष पिछोर श्री लोकपाल लोधी आदि उपस्थित थे। 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …