शिवपुरी-विधानसभा उपुचनाव के लिए बीते रोज शुक्रवार के दिन शिवपुरी जिले के पोहरी और करैरा में सम्पन्न हुई सभा के बाद आज शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व एसपी राजेश सिंह चंदेल कोरोना पॉजिटिव आए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य नेताओं के कार्यक्रम की व्यवस्था देखने वाले कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक पॉजिटिव मिले हैं। यहां मार्के बाला पहलू यह है कि सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को कई बार अपने पास बुलाकर चर्चा भी की थी। डीएम श्री सिंह के परिजनों के सैंपल भी पॉजीटिव बताए जा रहे हैं। रेपिड किट सैंपल में पुलिस अधीक्षक भी पॉजीटिव आए हैं। जिले में कोरोना किस हद तक अपने पैर पसार चुका है इस बात का अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि जब सुरक्षा संसाधनों के बीच कलेक्टर व एसपी पॉजीटिव हो सकते हैं तो फिर चुनावी सभा में आई हजारों की भीड़ में कितने लोग कोरोना पॉजिटिव हुए होंगे। दोनों सभाओं के दौरान कलेक्टर एसपी मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं के सम्पर्क में रहे हैं। जांच में अब जबकि आलाधिकारी पॉजीटिव आए हैं तो अब सीएम सहित अन्य नेताओं व मंत्रियों की भी कोरोना जांच कराई जानी चाहिए। डीएम ने शनिवार को स्वयं व परिवार की सैंपल जांच करवाई थी। बताया जाता है कि कलेक्टर अपने परिजन सहित भोपाल चले गए है जबकि एसपी खुद अपने बंगले में होम आइसोलेट हो गए हैं। दोनों अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आये हों वह सभी अपनी जाँच करवाएं साथ ही सभी जिलेबासी कोरोना से बचाव के लिए मास्क आवश्यक रूप से पहनें और सुरक्षित दूरी रखें।
*आज आधा सैकड़ा से अधिक मिले कोरोना पॉजिटिव*
शिवपुरी जिले में आज शनिवार को आई कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट में आधा सैकड़ा से अधिक 53 कोरोना पॉजीटिव मरीज चिह्नित हुए हैं। जिनमें 6 पॉजीटिव मरीज सैंपल जांच रिपोर्ट में आए हैं, इनमें विष्णु मंदिर के पीछे, टेकरी गली, मनियर, सुनार गली, कराहल श्योपुर,झींगुरा कॉलोनी में एक-एक कोरोना पॉजीटिव मरीज चिन्हित हुए हैं। वहीं, रेपिड किट से हुई जांच में 47 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं।
Manthan News Just another WordPress site