शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री महेश कुमार माली, द्वारा आरोपी नागेश्वर पिता भवानी सिंह मीना, नि. भेरूचौक रंथभंवर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया ।
शैलेंद्र जीनवाल, एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 15.09.2020 को मुखबिर की सूचना पर थाना बेरछा के सहायक उपनिरीक्षक डी. लकड़ा द्वारा कार्यवाही करते हुये कनेरिया खेड़ी गांव के बाहर पुलिया के पास रोड किनारे 2 हरे रंग की प्लास्टिक की केन में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब भरी हुई आरोपी नागेश्वर से पंचों के समक्ष जप्त की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बेरछा लाया गया था और उसके विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया। आज ही आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां आरोपी की ओर से जमानत आवेदन प्रस्तुत होने पर अभियोजन की ओर से शैलेंद्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर द्वारा उक्त जमानत आवेदन पर आपत्ति की गई। न्यायालय द्वारा आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त किया गया।