Breaking News

मूक वन्यप्राणीयो की आवाज बनें अभियोजन अधिकारी – श्री पुरुषोत्तम शर्मा

जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन संभाग भोपाल मनोज त्रिपाठी ने आज दिनांक 25.09.2020 को जिला समन्‍वयक(वन/वन्‍यप्राणी) की राज्‍य स्‍तरीय समीक्षा बैठक महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्‍य प्रदेश भोपाल की अध्‍यक्षता में बेबीनार के माध्‍यम से आयोजित की गई, समीक्षा बैठक का संचालन राज्‍य समन्‍वयक(वन/वन्‍यप्राणी) लोक अभियोजन मध्‍य प्रदेश श्रीमती सुधाविजय सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। सभी जिला समन्‍वयको को संबोधित करते हुए संचालक लोक अभियोजन / महानिदेशक श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा ने शिकारियों पर शिकंजा कसने एवं सजायाबी का प्रतिशत बढ़ाने बावत पैरवीकर्ता अभियोजन अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि- विलुप्‍तप्राय वन्‍यजीव के शिकार के प्रकरण को प्राथमिकता के आधार पर शासन स्‍तर पर चिन्हित कराये जाकर त्‍वरित निराकरण किये जाने के प्रयास किये जाये।

श्री शर्मा ने कहा कि सभी जिला समन्वयक (वन-वन्‍यप्राणी) को निर्देशित किया जाता है कि वे अनुसूचित वन्यप्राणी से संबंधित वन्‍यप्राणी आपराधिक प्रकरणों एवं अतंर्राज्‍यीय/अंतरराष्‍ट्रीय वन्‍यजीव अपराधों कि तस्‍करी से सबंधित प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट जैसे रिमांड, जमानत, वाहन सुपुर्दनामा, प्रोडक्‍सन वारंट, सजा एवं बरी आदि राज्‍य समन्‍वयक (वन/वन्‍यप्राणी) लोक अभियोजन मध्‍यप्रदेश लोक अभियोजन मध्‍यप्रदेश को प्रतिदिन निर्धारित प्रारूप में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें ताकि राज्य समन्वयक द्वारा ऐसे प्रकरणों की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जाकर तत्‍काल प्रभाव से दिन प्रतिदिन संचालक लोक अभियोजन मध्‍यप्रदेश को अवगत कराया जाये एवं शसक्त पैरवी कर अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाई जा सके ।
श्रीमती भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि-विलुप्‍तप्राय वन्‍यजीव शिकारियों को अब नहीं बख्‍शा जावेगा | हम सब मिलकर वन्‍यप्राणियो के विरूद्ध अपराध करने वाले अपराधियो को कठोर से कठोर सजा दिलाकर पुन: अपराध करने से रोकेगें, जिससे वन्‍यप्राणी सुरक्षित और स्‍वस्‍थ रह सकें।

 

Check Also

एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी को जांच के दिए सख्त आदेश

🔊 Listen to this एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी …