लखनऊ यूनिर्वसिटी में गुंडागर्दी समेत प्रदेश में कई आपराधिक वारदातों से बेहद खफा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अफसरों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर फटकार लगाई। सीएम ने दो टूक कहा कि जो अफसर अपराध नहीं रोक पा रहे हैं, उन्हें हटा दिया जाए। उन्होंने अफसरों से अपराध पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण लाने को कहा।
सीएम योगी ने राजधानी समेत प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर बृहस्पतिवार रात ही प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार व डीजीपी ओपी सिंह समेत अन्य अफसरों को अपने आवास पर तलब किया था। कानून-व्यवस्था पर सीएम के तमतमाए चेहरे को देखकर अफसरों के होश उड़ गए।
सीएम ने प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी से कहा कि अपराध से जिलों में तैनात अफसरों की नाकामी सामने आ रही है। बाद में दोनों अफसरों ने प्रदेश में पिछले दिनों हुई संगीन वारदात और उनके खुलासे के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। हालांकि सीएम इससे संतुष्ट नहीं हुए।
सीएम के सवालों से अफसरों के रंग उड़े

– लगातार हो रही आपराधिक वारदात पर रोक क्यों नहीं लग पा रही? समय रहते अपराधों का खुलासा क्यों नहीं हो पा रहा।
– राजधानी की कानून-व्यवस्था की इस दशा के लिए कौन अफसर जिम्मेदार हैं?
नाकाम अफसरों की सूची तैयार करने को कहा, खुद भी कई नाम गिनाए

Manthan News Just another WordPress site