मंथन न्यूज भोपाल
जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज जी-मीडिया की ओर से आयोजित विशेष कार्यक्रम एम.पी.एस.एम.ई.-एक्सप्रेस छोटे उद्योग बड़ी छलांग के प्रथम सत्र को संबोधित किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश में सुदृढ़ कानून व्यवस्था, बिजली, पानी जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं के विकास से छोटे उद्योगों, व्यवसायों और सहायक व्यापार वाणिज्य को बढ़ावा मिला है। सुशासन से उद्योगों को दी जाने वाली सुविधाओं का प्रदाय बेहतर हुआ है और युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध करवाकर आत्म-निर्भर बनाने में सफलता मिली। यही नहीं, पलायन को रोकने में भी कामयाबी मिली है।
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि राज्य में उद्योगों को पनपने का पूरा अवसर मिला है। राज्य की खुशहाली के लिए इस सेक्टर में हुए कार्यों को अनदेखा नहीं किया जासकता। जनसम्पर्क मंत्री ने जी-बिजनेस चैनल को मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास पर केन्द्रित कार्यक्रम के संयोजन के लिए बधाई दी।
Manthan News Just another WordPress site