Breaking News

MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रचार अभियान के लिए जाएंगे बुंदेलखंड

नई दिल्ली/भोपाल: मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के चुनाव प्रचार प्रभारी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को बुंदेलखंड जा रहे हैं. वह ओरछा के रामराजा मंदिर में रात पूजा-अर्चना कर खजुराहो रवाना होंगे. पार्टी सूत्रों के अनुसार, सिंधिया मंगलवार रात आठ बजे ओरछा के रामराजा मंदिर में आरती में शामिल होंगे. उसके बाद वह वहां से सड़क मार्ग से रात लगभग बारह बजे खजुराहो पहुंचेंगे. सिंधिया बुधवार को यहां बुंदेलखंड के लिए बनाई गई चुनाव प्रचार अभियान समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. खजुराहो में बुधवार को होने वाली बैठक में छतरपुर, टीकमगढ़़, पन्ना, सागर, दमोह आदि स्थानों के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी उनकी मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है. बताया जा रहा है कि सिंधिया 12 जुलाई को रीवा संभाग, 13 जुलाई को शहडोल संभाग और 14 जुलाई को जबलपुर संभाग के चुनाव अभियान समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.
कमलनाथ ने उठाए केंद्रीय पर्यवेक्षकों पर सवाल
वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनाव की तैयारी करने आई केंद्रीय पर्यवेक्षकों की टीम को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है. कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि कुछ केंद्रीय पर्यवेक्षकों का व्यवहार ठीक नहीं है. वे क्षेत्र में जाकर दादागिरी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों के व्यवहार को लेकर कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने कमलनाथ से आपत्ति दर्ज की थी. आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की एक टीम राज्य में भेजी गई है. ये टीम ही उम्मीदवारों की लोकप्रियता और जीत की संभावना जैसे कारणों को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान को टिकट देने की सिफारिश करती है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा भेजी गई केंद्रीय पर्यवेक्षकों की टीम के कुछ सदस्यों का व्यवहार ठीक नहीं है. ये सदस्य क्षेत्र में जाकर दादागिरी कर रहे हैं. हालांकि कमलनाथ ने ये भी कहा कि मैं सभी पर्यवेक्षको से मिलूंगा और इस विषय पर बात करूंगा. अगर पर्यवेक्षकों के व्यवहार में सुधार नहीं आता है तो, इन पर्यवेक्षकों को बदलने के लिए पार्टी आलाकमान से बात की जाएगी.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …