Breaking News

शहीद को याद रखेंगे युगों तक-जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र *पुष्प चक्र अर्पित ,राजकीय सम्मान से हुई शहीद की बिदाई*

भोपाल : 9 जुलाई, 2018
जनसम्‍पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र दतिया जिले में आज कश्मीर में शहीद हुए ग्राम रेव निवासी श्री रंजीत सिंह तोमर की अंत्येष्टि में  शामिल हुए।दतिया जिले के ग्राम रेव रायपुर साहनी में राजकीय सम्मान  से  आज सुबह अंतिम संस्कार हुआ जिसमें हजारों लोग अंत्येष्टि में शामिल हुए। मंत्री डॉ. मिश्र ने शहीद के अंतिम संस्कार के लिए ग्राम रेव में उनके निवास पहुंच कर पुष्प चक्र अर्पित किए एवं उनके पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। उन्होंने कहा कि दतिया के शहीद रंजीत सिंह की शहादत युगों तक याद रखी जाएगी।जनसम्पर्क मंत्री डॉ मिश्र ने शहीद के परिवार वालों से भेंट कर उनको ढांढस भी बंधाया।इस अवसर पर सैन्य टुकड़ी ने शहीद को सलामी देते हुए पूर्ण सम्मान दिया ।जम्मू कमीर के कुपवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए श्री रंजीत सिंह के परिजन से डॉ मिश्र ने मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने शहीद रंजीत सिंह की अंतिम यात्रा में राज्य सरकार की ओर से हिस्सा लेकर सम्मान व्यक्त किया। श्री रंजीत सिंह की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में गणमान्य  नागरिक और दतिया के अलावा अन्य जिलों के अनेक जनप्रतिनिधि भी शामिल थे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …