Breaking News

कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन के साथ मांगे जा रहे 50 हजार रुपए

बैकुंठपुर । जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया की गुरुवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक में जिले में तीनों विधानसभाओं से दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों से कहा गया कि वे अपने आवेदन के साथ 50 हजार जमा कराएं।
इसे लेकर कोरिया कांग्रेस में कोहराम मच गया है। जिला अध्यक्ष से बात की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि हां आवेदन के साथ उम्मीदवारों को 50 हजार जमा करना है। वहीं जब हमने प्रदेश के कार्यालय प्रभारी गिरीश देवांगन को फोन लगाकर राशि जमा करने का वजह जानना चाहा तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि पार्टी द्वारा इस प्रकार कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।
इस बात को लेकर तीनों विधानसभा के संभावित उम्मीदवारों से भी हमने बात करने की कोशिश की तो कई उम्मीदवारों ने तो फोन नहीं उठाया किंतु इस दौरान जब हमने भरतपुर-सोनहत के संभावित उम्मीदवार सरवन सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे काफी दिन पहले ही आवेदन के साथ 50 हजार की राशि जमा कराने को कहा गया था।
अब कांग्रेस संगठन द्वारा संभावितों से रुपए किसलिए जमा कराए जा रहे हैं । इस बात का जवाब कोई नहीं दे रहा है । वहीं पर यह बात भी अपने आप में संदेह पैदा करती है कि रुपए नगद जमा क्यों कराए जा रहे हैं।
– मुझसे एक महीना पहले कहा गया था कि 50 हजार लगेगा। मैंने अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है अभी रुपए क्यों लिए जा रहे हैं, इस संबंध में मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है। – शरण सिंह, संभावित उम्मीदवार
– सभी प्रत्याशियों को अपने आवेदन फार्म के साथ 50 हजार की राशि ब्लॉक कार्यालयों में जमा करानी होगी । उम्मीदवार चाहे तो यह राशि दो किस्तों में जमा करा सकते हैं किंतु रुपए नगद में जमा कराना है । - नजीर अजहर, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कोरिया
– पार्टी ने कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। आपके जिले में यह राशि क्यों, किसलिए ली जा रही है । मैं जिलाध्यक्ष से इस संबंध में पूछताछ करूंगा। कांग्रेस ने राज्य स्तर पर इस प्रकार का कोई भी आदेश नही दिया है। – गिरीश देवांगन, प्रदेश कार्यालय प्रभारी, रायपुर

Check Also

IAS संतोष वर्मा पर एक्शन! मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव

🔊 Listen to this आईएएस संतोष वर्मा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा …