भोपाल।
बीते दिनों चुनावी जमावट के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा के 23 अधिकारियों के तबादले किये गए थे।| इसमें कई जिलों के एसपी का तबादला किया गया था ।लेकिन आज आईपीएस अफसरों के तबादलों में संशोधन किया गया है। दरअसल 30 जून को जारी हुई तबादला सूची में दो अफसरों के तबादलों को राज्य शासन ने संसोधन किया है।इसमें देवास पुलिस अधीक्षक अंशुमन सिंह को रतलाम की कमान सौंपी गई थी लेकिन संशोधन के बाद उन्हें पुन : देवास की कमान सौंपी गई है। रतलाम में गौरवी तिवारी को एसपी बनाया गया है।गौरव छिंडवाड़ा के एसपी थे जिसकी पदस्थापना देवास की गई थी। लेकिन संशोधन के बाद उन्हें रतलाम की कमान सौंपी गई है।
Manthan News Just another WordPress site