पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने शनिवार को शिवपुरी जिले का पदभार ग्रहण कर लिया है। सिद्घेश्वर मंदिर सहित बांकड़े हनुमान के दर्शन उपरांत पदभार ग्रहण करने के मौके पर मीडिया से बात करते हुए एसपी ने कहा कि वे आरक्षक से लेकर एडिशनल तक रह चुके हैं। इसलिए आवश्यकता पड़ी तो आरक्षक भी बन जाएंगे। यह बात उन्होंने तब कही जब उनसे मीडिया ने सवाल पूछा कि देहात और कोतवाली जैसे महत्वपूर्ण थाने खाली हैं। इस पर एसपी का कहना था कि जहां जो व्यक्ति काम देख रहा है। मुझे उन पर भरोसा है। फिर भी अच्छे व्यक्ति की मांग की जाएगी और यदि कोई न भी मिला तो जहां जैसी आवश्यकता होगी वे खुद काम देखेंगे। प्रदेश में भर्ती का क्रम चल रहा है। हालांकि अब भी स्टाफ कम है लेकिन भविष्य में पूर्ति हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस में आने से पहले वे उच्च श्रेणी शिक्षक, असि. प्रोफेसर और एसडीओ फोरेस्ट रह चुके हैं। उन्होंने शिवपुरी से पहले इंटेलीजेंस एसपी सहित विभिन्न पदों पर रहने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी शिवपुरी में रह चुके। इसलिए उन्हीं के कामों को वे आगे बढ़ाएंगे। नया कुछ करने का इरादा नहीं हैं।
नगर और ग्राम रक्षा समिति करेंगे सक्रिय
अपराधों पर नियंत्रण के लिए जिले में नगर और ग्राम रक्षा समितियों को सक्रिय किया जाएगा। वहीं जनता के बीच जाकर विश्वास हासिल कर बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
डकैतों की बनाऊंगा कुंडली
डकैत समस्या को लेकर एसपी ने कहा कि सतना में दो बड़े डकैत गिरोह का खात्मा किया है। इसलिए अनुभव का सहारा यहां भी लेंगे। डकैतों की कुंडली तैयार करके उनका खात्मा किया जाएगा। फिलहाल जिले में कोई भी डकैत गिरोह सक्रिय नहीं हैं।
स्कूल, कॉलेज और गांव में करेंगे जागरूक
महिलाओं सहित बाल अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए स्कूल, कॉलेज में टीम के साथ जाकर जागरूकता लाने के प्रयास होंगे। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पाक्सो एक्ट जैसे कानून के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक करेंगे। अपराधियों से निपटने के लिए यह कारगर कदम होगा। क्योंकि 7 सल से कम के अपराध में पाक्सो एक्ट के मामले में आजीवन कारावास और फांसी जैसी व्यवस्था है। इस बात की जानकारी दी जाएगी।
भ्रष्टाचार, जुआ, सटटा बर्दाश्त नहीं
जिले में भ्रष्टाचार, जुआ, सटटा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिली तो तुरत कार्रवाई करेंगे। हाइवे गश्त और चुस्त की जाएगी।समय पर तामील और संबंधित अन्य कामों पर भी फोकस रहेगा।
जवानों की सेहत, मकान और परिवार की जानकारी लेंगे
जिले में बेहतर पुलिसिंग के लिए जवानों का फिट रहना आवश्यक है वे कैसे रहते हैं क्या परेशानी है, स्वास्थ्य कैसा है परिवार की भी जानकारी हासिल की जाएगी। स्वास्थ्य को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार के संबंध में कैंप लगवाए जाएंगे।
Manthan News Just another WordPress site