Breaking News

रेप मामले पर ये क्या बोल गए भाजपा के दिग्गज नेता, PM मोदी के लिए भी बोली थी ऐसी बात

भोपाल। मध्यप्रदेश के भाजपा सांसद ने फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने इस बार महिलाओं पर बढ़ते अपराधों के लिए स्मार्ट फोन को जिम्मेदार ठहराया है। वे बुरहानपुर, सतना, इंदौर, दमोह और भोपाल समेत कई शहरों में विवादित बयान दे चुके हैं।
खंडवा जिले से सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि इंटरनेट और स्मार्टफोन की वजह से ही मासूम बच्चों के मन में मानसिक विकृतियां उत्पन्न हो रही हैं।

सांसद चौहान ने कहा कि आजकल बच्चों को स्मार्टफोन और इंटरनेट सुलभता से मिल जाता है। स्मार्टफोन पर छोटे-छोटे बच्चे अश्लील चीजें देखते हैं इससे उनके कोमल मन पर कुप्रभाव पड़ता है। चौहान ने यह भी कहा कि मीडिया में भी इस प्रकार की बातें आती रहती हैं।

 

कई बार दिए विवादित बयान
-इससे पहले नंदकुमार सिंह चौहान पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुई गैंगरेप और हत्या के मामले में कहा था कि यह पूरी साजिश पाकिस्तान ने रची है। 
-इसके कुछ माह बाद ही उन्होंने कहा था कि जब एक अपराधी जुर्म करने के बाद जनप्रतिनिधियों से मदद मांगता है, तो मजबूरी में नेताओं को उसके लिए पुलिस को फोन करना पड़ता है।

 

क्राइम में मध्यप्रदेश पहले नंबर पर
गौरतलब है कि पिछले साल की नेशनल क्राण रिकार्ड्स ब्यूरो के आंकड़ों में मध्यप्रदेश को पहले नंबर पर दिखाया गया था।
-मध्यप्रदेश में हाल ही में इंदौर, मंदसौर और फिर सतना में मासूम बच्चियों से रेप की घटना ने फिर लोगों को झंकझोर दिया है।
-यह रेप की घटनाएं ऐसे समय में हुई हैं, जब राज्य सरकार ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार पर फांसी की सजा का प्रावधान किया है।

 

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

 

मोदी से पहले देश भिखमंगा था
एक बार चौहान ने भारत को भिखमंगा देश कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। हालांकि बाद में वो इस बयान से पलट गए। सागर के एक कार्यक्रम में नंदकुमार सिंह ने मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें असाधारण व्यक्ति बताया था। बोलते-बोलते चौहान कह गए कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश भिखमंगा था।

 

सीएम गंगा के समान पवित्र
बीजेपी अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने एक शर्मनाक बयान देते हुए कहा था कि उन्हें व्यापमं का कोई दुःख नहीं है और न ही कोई अफसोस है। उन्होंने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए उन्हें गंगा जल की तरह पवित्र बताया था। तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि शिवराज गंगा के समान पवित्र हैं।

टीचर्स 500 रुपए में चने फुटाते हैं
नंद कुमार चौहान टीचर्स पर भी विवादित बयान दे चुके हैं। एक बार समान काम समान वेतन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे टीचर्स को उन्होंने पांच सौ रुपए में चने फुटाने खाकर काम चलाने वाले को अब पंद्रह से बीस हजार रुपए मिलने लगे कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था। उन्होंने अपने बयान को आगे जोड़ते हुए कहा था कि लेकिन इतने में भी उनका पेट नहीं भर रहा है ।

 

हमारे इशारे पर काम करता है लोकायुक्त
बैतूल में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि लोकायुक्त संगठन सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर ही भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करता है। लोकायुक्त की हर ट्रैप की कार्रवाई मुख्यमंत्री के आदेश और मंशा के बगैर संभव नहीं है। बाद में लोकायुक्त पीपी नावलेकर ने इस बयान को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि संगठन किसी के आदेश पर काम नहीं करता है।

भाजपा को जिताइए नहीं तो धन कहां से आएगा
नरसिंहपुर के करेली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नंद सिंह चौहान ने कहा था कि भाजपा के प्रत्याशी को जिताइए अगर नहीं जिताइएगा तो विकास के लिए धन नहीं आ पाएगा। उन्‍होंने आगे कहा था कि आप सत्‍तारुढ़ पार्टी के प्रत्‍याशी को जिताएंगे तो विकास के लिए धन भी अधिक मिलेगा।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …