नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल में ऐलान किया कि उनकी कंपनी उन्होंने देश में सबसे ज्यादा गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी), एक्साइस एंड कस्टम ड्यूटी और इनकम टैक्स दिया है। अगर सभी टैक्सेस को जोड़ लें तो आरआईएल ने वर्ष 2017-18 में लगभग 79 हजार करोड़ रुपए का टैक्स दिया। दिलचस्प है कि यह धनराशि देश के 11 राज्यों के जीडीपी से ज्यादा है।
प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी टैक्सपेयर आरआईएल
इसके साथ ही आरआईएल प्राइवेट सेक्टर की देश की सबसे बड़ा टैक्सपेयर बनी हुआ है। एक साल पहले लागू हुए जीएसटी की बात करें तो कंपनी इस मामले में सबसे आगे है और उसने 42,553 करोड़ रुपए का जीएसटी चुकाया।
कहां कितना दिया टैक्स
टैक्सकरोड़ रुपए में
जीएसटी 42553
एक्साइस-कस्टम ड्यूटी 26312
इनकम टैक्स9844
आरआईएल से पीछे हैं 11 राज्य
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी द्वारा चुकाए गए टैक्स की अगर राज्यों के जीडीपी से तुलना करें तो देश के 11 राज्य उसके आसपास भी नहीं हैं। देखिए, पीछे हैं कौन से राज्य…
राज्य जीडीपी (करोड़ रु. में)
गोवा* 54275
त्रिपुरा* 34368
चंडीगढ़ 32073
मेघालय 28446
पुड्डुचेरी 27739
अरुणाचल 22150
नगालैंड* 19816
मणिपुर* 19223
सिक्किम 18552
मिजोरम* 15339
अंडमान निकोबार 5932
स्रोतः RBI
-आंकड़े 2016-17 के हैं
*2015-16 के हैं
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा प्रॉफिट
इससे पहले अप्रैल में आरआईएल का रिजल्ट घोषित करते समय मुकेश अंबानी ने कहा था, ‘रिलायंस अपने हर प्रमुख बिजनेस-रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल्स, रिटेल और डिजिटल सर्विसेस 10 अरब डॉलर से ज्यादा रिकॉर्ड पीबीडीआईटी (प्रॉफिट बिफोर डेप्रिशिएशन इंटरेस्ट और टैक्स) दर्ज करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है।
Manthan News Just another WordPress site