पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से जहां आम आदमी वैसे ही परेशान है, तो दूसरी तरफ पेट्रोल पंपों पर हो रही चोरी से भी लोगों की जेब कट रही है। ऐसे में आप इस चोरी या फिर घटतौली को होने से खुद को रोक सकते हैं।
पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी
शनिवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमत में जहां 13 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, वहीं डीजल का दाम 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। इसी के साथ दिल्ली में अब पेट्रोल का दाम 75.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 67.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इससे एक दिन पहले यहां पेट्रोल 75.85 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 67.66 रुपये बिक रहा था। दोनों ईंधनों के दाम पिछले एक महीने के दौरान घट रहे थे।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा पेट्रोल पंपों पर घटतौली के मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश और तीसरे पर दिल्ली है। हालांकि ज्यादातर मामले इसलिए सामने नहीं आते हैं, क्योंकि इनकी शिकायत दर्ज नहीं होती हैं।
आसानी से चेक करें पेट्रोल की क्वालिटी

सबसे ज्यादा ऐसे होती है घटतौली
पेट्रोल पंपों पर सबसे ज्यादा जो घटतौली होती है उसमें पंप पर मौजूद कर्मचारी पेट्रोल या डीजल डालते वक्त पाइप के नॉजेल को हाथ से कम या फिर ज्यादा दबा देते हैं। इस दौरान मशीन पर तो पेट्रोल ज्यादा टैंक में जाता हुआ दिखता है, लेकिन वास्तव में वो कम जाता है। इससे आपको ज्यादा पैसा खर्च करने के बाद भी कम माइलेज मिलता है, जिससे आपको नुकसान होता है।
प्रत्येक 1 लीटर में 100-150 मिलीलीटर की घटतौली
पेट्रोलियम मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश के ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर प्रत्येक एक लीटर पेट्रोल-डीजल में 100-150 मिली लीटर तक की घटतौली की जाती है। कहीं मशीन में चिप लगाकर या फिर माप कम देकर के ऐसा किया जा रहा है। कई जगह बांट-नाप विभाग ने शिकायतें मिलने के बाद छापे डाले और इस तरह की चोरी को पकड़ा था, लेकिन अब यह फिर से होने लगा है।
Manthan News Just another WordPress site