Breaking News

माल्या की संपत्त‍ि नीलाम कर 963 करोड़ वसूल लिए हैं: SBI

विजय माल्या (File photo)

भारतीय बैंकों से हजारों करोड़ का कर्ज लेकर इंग्लैंड भाग चुके कारोबारी विजय माल्या पर श‍िकंजा कसता जा रहा है. भारतीय स्टेट बैंक ने दावा किया है कि उसने माल्या की संपत्त‍ियों की नीलामी कर 963 करोड़ रुपये वसूल लिए हैं. एसबीआई  के महाप्रबंधक अरिजित बसु ने यह जानकारी दी.

भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि एसबीआई माल्या की और प्रॉपर्टी नीलाम कर कर्ज की वसूली करेगा. उसने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है. यह एक सुरक्षा का अध‍िकार है. बसु ने बताया कि माल्या से कर्ज की ज्यादा से ज्यादा वसूली करने के लिए बैंक ब्रिट‍िश अध‍िकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं.
ब्रिट‍िश कोर्ट की तरफ से माल्या की संपत्त‍ि जब्त करने की अनुमति देने पर उन्होंने खुशी जताई है. बसु ने कहा कि इस आदेश से हम काफी खुश हैं. ऐसे आदेश हमें इन संपत्त‍ियों के पीछे लगने के लिए राह आसान करेगा. उन्होंने कोई आंकड़ा दिए बिना कहा कि हमें उम्मीद है कि कर्ज की अच्छी-खासी रकम की वसूली कर लेंगे.
बता दें कि इससे पहले ब्रिटिश हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि ब्रिटिश अधिकारी लंदन स्थित उनकी संपत्तियों की जांच और जब्त कर सकते हैं.
गुरुवार को  ब्रिटिश  हाई कोर्ट ने भारतीय बैंकों की अर्जी पर फैसला सुनाया. कोर्ट ने इस फैसले में कहा कि 13 बैंकों के संगठन विजय माल्या से संबंधित संपत्तियों की जांच और नियंत्रण के लिए तलाशी ले सकते हैं.
कोर्ट ने इसके साथ ही कहा कि अगर विजय माल्या के ख‍िलाफ यह कार्रवाई करने के लिए पुलिस की मदद की जरूरत पड़ेगी, तो ब्रिट‍िश अध‍िकारी इनकी मदद ले सकते हैं. हालांकि इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी साफ किया क‍ि बैंक उसके इस आदेश का इस्तेमाल अपनी रिकवरी के लिए नहीं कर सकेंगे.अपने आदेश में कोर्ट ने कहा कि जांच अधिकारी और उसके अधीन काम करने वाली किसी भी जांच एजेंसी का अधिकारी लंदन के हर्टफोर्डशायर में उनकी संपत्तियों की जांच कर सकता है. उसे माल्या की संपत्तियों की जांच और जब्ती की कार्रवाई का अध‍िकार होगा. उसकी इन संपत्तियों में वेलविन इलाके में तेविन नामक स्थान पर लेडीवॉक, ब्राम्बले लॉज भी शामिल हैं, जहां उनके ठिकानों में प्रवेश की अनुमति होगी.बता दें कि विजय  माल्या पर भारतीय बैंकों के साथ कर्ज में 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्र‍िंग का आरोप है. फिलहाल 9 हजार करोड़ रुपये  का कर्जदार माल्या पिछले 2 साल से लंदन में रह रहा है.

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …