*आरव कान्हा आज क्राइम शो जुर्म और जज्बात में शीमारू टीवी पर*
शिवपुरी
मेंटली रिटायर्ड युवा के किरदार में लीड रोल में आएंगे
शिवपुरी। आज रात 10 बजे *sheemaroo tv* के मुख्य शो *जुर्म और जज्बात* में अपने शानदार अभिनय के साथ लीड रोल में आएगा *आरव कान्हा* इसमें आरव कान्हा मेंटली रिटायर्ड युवा की भूमिका में है ।
आरव कान्हा शिवपुरी के 20 बर्षीय युवा हैं जो इन दिनों विभिन्न tv चैनल पर कई भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। छोटे पर्दे पर आरव कान्हा ने अपने कला कौशल से उचित स्थान बना लिया है। स्टार टीवी, सोनी के बाद आरव आज 10 बजे sheemaru tv पर आज रात 10 बजे आने वाले क्राइम शो जुर्म और जज्वात में शानदार अभिनय करते दिखेंगे, इसमें वे मेंटली रिटायर्ड युवा का रोल कर रहे हैं जो आज लीड रोल में है।
Manthan News Just another WordPress site