राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत आवश्यक अस्थाई पदों की पूर्ति हेतु वाक इन इंटरव्यू 20 एवं 23 नवम्बर को
शिवपुरी, 17 अक्टूबर 2021/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों के तारतम्य में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक अस्थाई पदों की पूर्ति हेतु वाक इन इंटरव्यू 20 एवं 23 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। समस्त पदपूर्तियां 28 दिसम्बर तक के लिए ही रहेंगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए एक पीजीएमओ चिकित्सक (मेडिसिन, पलमोनोलॉजिस्ट, शिशुरोग), एक एमबीबीएस चिकित्सक, 5 आयुष चिकित्सक, 11 स्टाफ नर्स, 2 लैब टैक्नीशियन के पदों के लिए वॉक इन इन्टरव्यू 20 नवम्बर को प्रातः 11 बजे सांय 05 बजे तक एवं 24 एएनएम, एक फार्मासिस्ट के पदों के लिए वाक इन इन्टरव्यू 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे सांय 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार मूल दस्तावेज एवं संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रतियां लेकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी में उपस्थित हो सकते है। अर्हता संबंधी आवश्यक जानकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी के नोटिस बोर्ड पर देखी जा सकती हैं।
Manthan News Just another WordPress site