Breaking News

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनंतिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनंतिम सूची जारी

 


शिवपुरी, 17 अक्टूबर 2021/
 महिला एवं बाल विकास परियोजना बदरवास के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोलारस की अध्यक्षता में चयन समिति द्वारा अनन्तिम चयन सूची जारी की गई है।
अनन्तिम चयन सूची में आंगनवाड़ी केन्द्र पीरौंठ के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपर्णा यादव शामिल है। जबकि सहायिका के पदों हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र ईश्वरी के लिए सुनिया आदिवासी, ऐजवारा02 के लिए रीना जाटव, अटलपुर01 के लिए शीला आदिवासी, इचौनिया के लिए रवीना आदिवासी, सजाई01 के लिए सपना लोधी, अकौदा के लिए रचना लोधी एवं आंगनवाड़ी केन्द्र सूखा राजापुर के लिए रानी जाटव का अनन्तिम चयन किया गया है। अनन्तिम सूची के विरूद्व दावे आपत्तियां मय साक्ष्यों के 25 अक्टूबर तक परियोजना अधिकारी आईसीडीएस बदरवास के कार्यालय में कार्यालयीन समय में स्वीकार किए जाएगें।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …