Breaking News

नालियों में पसरी हुई है गंदगी, नगरपालिका नहीं दे रही ध्यान

नालियों में पसरी हुई है गंदगी, नगरपालिका नहीं दे रही ध्यान

गुना।
वार्ड नंबर 20 साईं टाउनशिप कॉलोनी में नालिया गंदगी से भरी हुई है। जिसमें कचरा डला हुआ है। नगर पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। कुछ दिन पहले जिला कलेक्टर और नगरपालिका की टीमों द्वारा वार्डों का निरीक्षण हुआ था। जिसमें मैट प्रभारी को कलेक्टर द्वारा निलंबित किया गया। और कुछ प्रभारी को नोटिस दिए गए। आजकल डेंगू बीमारी भी फैल रही है। जिससे मच्छरों का प्रकोप हो रहा है। और जिससे बीमारियां भी पनप रही है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा कभी-कभी नालियों की सफाई कर कर औपचारिकता पूरी कर लेते हैं। और फिर यह ध्यान नहीं देते कि नालियों की सफाई करते रहें। जब जब नालियां गंदगी से भरी हो। और उसके आसपास सफाई कर कर पूरे वार्ड में नालियों के आसपास दवाई डाली जाए। जिससे मच्छर ना पनपे और बीमारियां पैदा ना हो। और कॉलोनी वासियों को परेशानी पैदा ना हो। जिला प्रशासन को वार्ड में भी औचक निरीक्षण करना चाहिए। जिससे कि नगर पालिका की लापरवाही अधिकारियों के सामने आए कर्मचारियों की।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …