Breaking News

गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा से दूसरी बार मिले अभिनेता अक्षय कुमार, फिल्म शूटिंग के लिए आए हैं भोपाल

शनिवार को एक बार फिर अक्षय कुमार की मुलाकात प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा से निवास पर हुई। अक्षय ने श्री नरोत्तम मिश्रा के घर पहुंचकर उसने सौजन्‍य भेंट की।

भोपाल. बॉलीवुड के मिस्‍टर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नेक्ट कमिंग फिल्म सेल्‍फी की शूटिंग के सिलसिले में राजधानी भोपाल में हैं। हालांकि, इस दौरान उनकी मुलाकात मध्य प्रदेश के शीर्ष नेताओं से भी काफी हो रही है। इसी कड़ी में शनिवार को एक बार फिर अक्षय कुमार की मुलाकात प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा से निवास पर हुई। अक्षय ने श्री नरोत्तम मिश्रा के घर पहुंचकर उसने सौजन्‍य भेंट की। आपको बता दें कि, इससे पूर्व करीब दो हफ्ते पहले ही इन दोनों की मुलाकात हुई थी।

इससे पहले 5 अप्रैल को नरोत्‍तम मिश्रा खुद अभिनेता अक्षय कुमार से मिलने भोपाल के नूर-उस-सबाह होटल पहुंच गए थे। उस मुलाकात के बाद दोनों के बीच ट्विटर पर दिलचस्‍प संवाद भी चला था। उसी दौरान अक्षय कुमार की ओर से भोपाल के लिए जो प्रतिक्रिया दी, उसे सुनकर भोपालवासी गदगद हो गए। उस दौरान अक्षय ने न सिर्फ भोपाल की खूबसूर्ती की तारीफ की थी, बल्कि यहां के व्‍यंजनों को भी काफी सराहा था। उन्होंने कहा था कि, यहां का भोजन भी कमाल है, जिसने मेरी डाइटिंग के सब प्लान हवा में उड़ चुके हैं।

Check Also

जानें कब पेश होगा यूनियन बजट 2026-27? 8th pay को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

🔊 Listen to this जानें कब पेश होगा यूनियन बजट 2026-27? 8th pay को लेकर …