Breaking News

बदरवास में हुए आतिशबाजी विस्फोट घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

शिवपुरी, 26 अप्रैल 2022/

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना बदरवास अंतर्गत वार्ड क्रमांक 05 जैन कॉलोनी में हुए 14 अप्रैल को हुई आतिशबाजी विस्फोट घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। मजिस्ट्रियल जांच हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोलारस श्री ब्रज बिहारी लाल श्रीवास्तव को दाण्डिक जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उक्त घटना के संबंध में कोई व्यक्ति अथवा संस्था किसी प्रकार की जानकारी, साक्ष्य अथवा तथ्य 04 मई तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी परगना कोलारस में प्रातः 11 बजे से सायं 06 बजे तक लिखित अथवा मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते है। उक्त अवधि उपरांत प्रस्तुत जानकारी, साक्ष्य तथा तथ्यों पर विचार संभव नहीं होगा

Check Also

शिवपुरी में तेज आंधी और बिजली गिरने से तबाही: किसान की मौत, 12 मकानों को नुकसान,

🔊 Listen to this शिवपुरी |  मानसून की दस्तक से पहले शुक्रवार  शाम शिवपुरी जिले …