भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यानि कमलनाथ जल्द ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने वाले है। दरअसल, कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मूले के अनुसार कमलनाथ पीसीसी चीफ अध्यक्ष पद से जल्द ही मुक्त होने वाले हैं। वहीं, 22 अगस्त को दिल्ली में होने वाली राजीव गांधी के 75वें जयंती समारोह के बाद नए पीसीसी चीफ के नाम का ऐलान होगा।
प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान सीएम कमलनाथ के पंसद के व्यक्ति को मिलेगी ताकि सत्ता और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के साथ काम हो सके। उन्होंने कहा की इसके लिए बाला बच्चन पीसीसी चीफ के लिए उपयुक्त चेहरा है।
सीएम कमलनाथ और सोनिया गांधी के बीच बातचीत के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान होगा। साथ ही सज्जन वर्मा ने कहा की 22 अगस्त को होने वाले राजीव गांधी की जयंती के आयोजन में मप्र कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल होंगे।
Manthan News Just another WordPress site
