Breaking News

ABVP के छात्र ने शिवपुरी लाॅ काॅलेज के संम्बध मे उच्च शिक्षा मंत्री के नाम पर भेजा ज्ञापन

छात्र संगठन अभाविप ने शिवपुरी जिले के माधवराव सिंधिया स्नातकोतर महाविघालय को लेकर लाॅ काॅलेज की माँग को लेकर मंत्री जयभान पावैया जी के नाम का ज्ञापन सोफ कर लाॅ काॅलेज की माँग की अभाविप छात्रो का कहना है कि यहा पहली बार होगा जब विधि स्नातक के छात्रो पर प्रवेश बंद होगा शिवपुरी का यहाॅ  काॅलेज के छात्रो ने लोक सेवा आयोग मे १००से ज्यादा एक्सपर्ट देने वाला ह शिवपुरी का यहाॅ काॅलेज सन् 1959 से संचालिक है बी.सी.आई को लगातार फीस जमा करने बावजुद बी.सी आई ने कुई टीम शिवपुरी नही भेजी जीवाजी विश्वविघालय पहले से ही इस मामले मे हाथ खडे कर चुका है जिसके फलस्वरूप बी.सी.आई ने  ताजा पत्र के अनुसार महाविघालय का नाम लाॅ काॅलेज सूची से हटा दिया है जिससे हजारो छात्र -छात्राओ का भविष्य खतरे मे आ गया है  आपको जानकर आश्चर्य होगा की कुछ समय पुर्ण  लाॅ काॅलेज के लिए नये भवन आवांटिक हुआ है जिसकी  लागत २करोड रू है ओर यहाॅ भवन पुर्ण रूप से तैयार है शिवपुरी के छात्र स्थानीय स्तर पर शासकीय कॉलेज से लॉ की पढाई नहीं कर पाएंगे। इसका अंदेशा पिछले 5 साल से लगातार व्यक्त किया जा रहा था। इसके बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने इसकी कोई खबर नहीं ली। इस निष्क्रियता के कारण अब शिवपुरी से एलएलबी की कक्षाएं अब बन्द हो गई। ऐसा बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता नही मिलने के चलते हुआ है।
क्योंकि शिवपुरी कॉलेज द्वारा 2010 से 2018 के बीच की उस मान्यता को विश्वविद्यालय में जमा नही किया जो हर बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा प्रतिबर्ष जारी की जाती है । इस बार शिवपुरी लॉ कॉलेज का नाम हटा दिया गया है। इससे प्रवेश प्रक्रिया रूक गई है। 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …