*हिंदू बब्बर शेर हे डॉ नरोत्तम मिश्रा:बागेश्वर महाराज*
*हम ग्रह मंत्री के यहां कथा करने नही आए सनातन धर्म की रक्षा के लिए ताल ठोक कर खड़े रहने वाले के समर्थन में खड़े होने आए है*
दतिया/भोपाल बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रदेश के ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को सनातन धर्म की रक्षा करने वाला हिंदू बब्बर शेर बताया है।दतिया के स्टेडियम ग्राउंड में चल रही हनुमंत कथा के दौरान लाखो लोगो की भीड़ के बीच जब यह बात बागेश्वर महाराज ने कही तो पूरा कथा पंडाल तालियों से गूंज गया। बागेश्वर महाराज यही नहीं रुके उन्होंने डॉ मिश्रा की जमकर तारीफ करते हुए यहॉ तक कह दिया की अगर ग्रह मंत्री जैसे सब राजनेता हो जाय तो देश में राम राज्य आने से कोई नही रोक सकता है।
बागेश्वर महाराज ने अपनी कथा के चौथे दिन अचानक ग्रह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का जिक्र किया ।उन्होंने कहा कि गृह मंत्री जी के यहां कथा करने पर कई लोगों ने कहा कि वहां कथा मत करिए नहीं आप पर स्लोगन लग जाएगा ।हमने कहा तुम सबकी ठटरी बर जाए, पहले यह तो जान लो कि वह कौन है गृहमंत्री तो एक सनातनी हिंदू बब्बर शेर है अगर ऐसे धर्म प्रेमी नेता भारत में और हो जाएं तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता है
बागेश्वर महाराज ने कहा कि कोई क्या कह रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता पर आप लोग जान लो ग्रह मंत्री जैसा शालीन,सनातन प्रेमी जैसे राजनेता बिरले होते है।में कोई ग्रह मंत्री के यहां नही आया में उस व्यक्ति के बगल में खड़े होने आया हूं जो हमेशा सनातन धर्म की रक्षा के लिए ताल ठोक कर खड़े रहता है हम तो उसके बगल में खड़े होने आए है। डॉ मिश्रा को अपना भाई बताते हुए बागेश्वर महाराज ने कहा कि हमने आज तक राजनीति के लिए व्यास पीठ से कथा कभी नही कही और आप सब अच्छे से जान लो की कभी लेंगे भी नही।ग्रह मंत्री जी से भी हम चार दिन में इस कथा पंडाल के अलावा कही मिले ही नही। हमारी अभी तक उनसे अकेले में भेंट तक नहीं हुई है।हमारा उनसे भाई का नाता हो गया है ऐसी नम्रता,ऐसी विनम्रता जो उनमें है सभी राजनेताओं में आ जाय तो देश में राम राज्य आ जाए।
Manthan News Just another WordPress site