पोषण जागरूकता को जन-आंदोलन का रूप देना आवश्यकता : मुख्यमंत्री श्री चौहान
1 से 30 सितम्बर तक प्रदेश में मनेगा राष्ट्रीय पोषण माह
भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 1, 2022, 16:29 IST

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि संतुलित आहार-स्वस्थ जीवन का आधार है। ऋषि-मुनियों का कथन है “पहला सुख-निरोगी काया” अर्थात्जिस व्यक्ति का शरीर स्वस्थ है, रोग रहित है, वह व्यक्ति सबसे सुखी है। देश में आज एक सितम्बर से राष्ट्रीय पोषण माह का आरंभ हो रहा है, जो 30 सितम्बर तक चलेगा। कुपोषण को कम करने और पोषण स्तर में सुधार के लिए सबकी भागीदारी को प्रोत्साहित करते हुए पोषण जागरूकता को जन-आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोशल मीडिया से प्रदेशवासियों को अपने स्वास्थ्य तथा खान-पान को लेकर जागरूक रहने और नियमित व्यायाम को अपनी आदत बनाने की अपील की है। पोषण माह में आँगनवाड़ी स्तर तक विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। जन-प्रतिनिधि, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी तथा जन-सामान्य इन गतिविधियों में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
Manthan News Just another WordPress site